1 w - Traduire

रांची से गोरखपुर जा रही 18629 रांची एक्सप्रेस ट्रेन में भटनी स्टेशन से देवरिया रेलवे स्टेशन के बीच टीटीई से उलझने वाली युवती बिहार की नहीं बल्कि यूपी के देवरिया जिले की रहने वाली है। देवरिया के एक मुहल्ले में अपने परिजनों के साथ रहती है। युवती बिहार के सिवान जिले के एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका है। वह रोजाना घर से ड्यूटी करने ट्रेन से आती-जाती है। बीते शनिवार को वह ड्यूटी करके रांची एक्सप्रेस ट्रेन से वापस लौट रही थी। युवती बिना टिकट के ही एसी बोगी में सवार थी। इसको लेकर टीटीई से युवती की बहस हो गई। इस घटना से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
इस वीडियो में अध्यापिका न केवल नियम कानून की धज्जियां उड़ाती दिख रही है बल्कि टिकट चेकर को खुलेआम धमकी भी दे रही है। टीटीई ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वायरल वीडियो में टीटीई युवती से टिकट दिखाने को कह रहा है तो वह उसे दबाव में लेने की कोशिश करती है। टीटीई उसे दूसरे कोच में जाने को कहता है तो युवती किसी को फोन मिलाने लगती है और टीटीई से कहती है कि मुझे पता है कि आप मुझे परेशान करने की उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं।
#uttarpradesh #ladyteacher #tte

image