8 w - Vertalen

#upcm MYogiAdityanath ने आज जनपद गोरखपुर में आवासीय परियोजना के अंतर्गत EWS/LIG फ्लैट्स के आवंटियों को चाबी वितरित की। साथ ही, ₹118 करोड़ लागत की विभिन्न लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी भी नौजवान/परिवार का एक सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो। आज प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में लोगों का यह सपना साकार हो रहा है। हमारी Government of UP ने प्रदेश में अब तक 60 लाख गरीबों को एक-एक आवास नि:शुल्क उपलब्ध करवाया है।

image