दिल नहीं हिम्मत चाहिए जिंदा रहने के लिए:–❤️ 
 
कभी सोचा है... कोई इंसान बिना दिल के भी ज़िंदा रह सकता है..... 
 
❤️ अमेरिका के स्टैन लार्किन ने 555 दिन तक बिना दिल के ज़िंदगी जी! 
उनके शरीर में एक 13.5 पाउंड का कृत्रिम दिल था.... 
जो उनके बैगपैक में रखा था और वही उनके खून को पंप करता था..!! 
 
वो इसी मशीन के साथ बास्केटबॉल खेलते, 
चलते-फिरते, हँसते-मुस्कुराते रहे — 
और आखिरकार सफल हार्ट ट्रांसप्लांट करवाया...!! 
 
कहानी सिर्फ़ मेडिकल चमत्कार की नहीं, 
बल्कि हिम्मत, उम्मीद और इंसानियत की ताकत की है।