जितेंद्र जी के गिरने वाला ये वीडियो देखकर दुख हुआ काफ़ी। हालांकि प्रैक्टिकली देखें तो इस उम्र में ऐसा हो जाता है। 83 साल की उम्र तो काफ़ी होती है। शरीर में ताकत की कमी तो हो ही जाती है। मगर अपनी इमोशनल साइड को छुपा पाना आसान नहीं होता है। जितेंद्र जी चलते हुए जब अचानकर लड़खड़ाकर ज़मीन पर गिर पड़े तो अच्छा नहीं लगा। जितेंद्र जी आज संजय ख़ान साहब की पत्नी ज़रीन जी की प्रार्थना सभा में शामिल होने आए थे। वहां एक छोटी सी सीढ़ी पर उनका पैर अटक गया। और उनका बैलेंस बिगड़ गया। वो फ़र्श पर गिर पड़े। वहां मीडिया के तमाम कैमरे मौजूद थे। जितेंद्र जी के गिरने का वो वीडियो कैमरों में कैद हो गया। और फिर जब सोशल मीडिया पर आया तो वायरल भी हो गया। ज़ाहिर है, मेरी तरह अनेकों लोग उस वीडियो को देखकर दुखी होने लगे। अच्छी बात ये रही कि जितेंद्र जी को कोई चोट नहीं लगी। ईश्वर जितेंद्र जी को स्वस्थ रखें। 🙏🙏🙏 #jeetendra #zarinekatrakkhan