'Dad my strength' जिस टैटू से पिता को होता था गर्व, आज उसी से हुई अमर की शि"नाख्त, आ"तंकि"यों ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार
दिल्ली लाल किले के पास जब धमाका हुआ, किसी ने सोचा भी नहीं था कि जिंदगी के इतने चेहरे एक पल में खामोश हो जाएंगे. उन्हीं चेहरों में से एक अमर कटारिया का भी चेहरा था. दवाओं का कारोबारी, पिता का गर्व, तीन साल के बेटे का हीरो और दोस्तों की महफिल की जा"न अमर अपने पीछे ऐसी खामोशी छोड़ गया है, जो जिंदगी भर बोलती रहेगी.
#fblifestyle