माननीय श्री अमरेंद्र कुमार पांडेय जी को लगातार छठीं बार मिली इस प्रचंड और ऐतिहासिक विजय पर हृदय से कोटि-कोटि बधाई।
यह जीत सिर्फ़ एक परिणाम नहीं—यह जनता-जनार्दन का अटूट विश्वास, आपके नेतृत्व की ताक़त और विकास के संकल्प की गूंज है।
छठवीं बार इतिहास रचकर आपने फिर साबित किया है कि जनसेवा जब निष्ठा और ईमानदारी से हो, तो जनता दिल खोलकर आशीर्वाद देती है।
आज पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है