रिश्तो को वादों और कसमो की जरुरत नहीं होती
छोड़ने वाले कसमें खा कर भी छोड़ देते है
और निभाने वाले बगैर वादों के भी रिश्ते निभा देते है
जो इंसान "खुद" के लिये जीता है उस का एक दिन "मरण" होता है
परंतु
जो इंसान "दुसरो" के लिये जीता है उसका हमेशा "स्मरण" होता है 🌹🥀🙏🙏