यह हैं विवेक ओबेरॉय
जिन्होंने अपने एक बयान से
पूरे बॉलीवुड में बवाल मचा दिया
विवेक ने कहा
आजकल पुराने जमाने जैसे 1960 के दशक की फिल्मों या उस वक्त कि स्टार्स के बारे में ज्यादा किसी को जानकारी नहीं है। ना ही किसी को इससे ज्यादा फर्क पड़ता है। सबको इतिहास में ही दर्ज होना है।
2050 में शायद लोग ये भी पूछेंगे कि कौन शाहरुख खान?
तब शायद सब शाहरुख खान को भी भूल जाएंगे।''
ये बयान सुनते ही Social Media पर Debate छिड़ गई
कुछ लोग कह रहे हैं, कि Legends कभी नहीं मरते
SRK जैसे Superstar को कैसे भुलाया जा सकता है
तो कुछ कह रहे हैं, कि Vivek सही कह रहे हैं
हर generation के अपने heroes होते हैं
और पुराने fade out हो जाते हैं
Raj Kapoor का ज़माना अलग था
Amitabh Bachchan का अलग
SRK का अलग
और आने वाली generation का अपना अलग होगा
आपको क्या लगता है?
2050 में Shah Rukh Khan को याद रखा जाएगा
या नई generation के लिए वो बस एक पुराना नाम होंगे ?