4 saat - çevirmek

श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भगवंत मान सरकार द्वारा आयोजित ड्रोन शो सचमुच अद्भुत रहा।
अँधेरे आसमान में ड्रोन की रोशनी से उकेरी गई गुरु साहिब जी की जीवन-गाथा और उनकी महान कुर्बानी… ऐसा लगा मानो आकाश में कोई दिव्य लीला घटित हो रही हो, और हम अपनी आँखों से इतिहास को फिर से जीवंत होते देख रहे हों।
उस महान शहादत को कोटि–कोटि नमन।

image