5 hrs - Translate

ओडिशा की 100 साल की एक गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. लक्ष्मी बाई ने अपनी जिंदगी भर की पूरी ₹3.4 करोड़ की सेविंग्स को AIIMS भुवनेश्वर को दान करने का फैसला किया है. यह राशि महिला कैंसर मरीजों के इलाज पर खर्च की जाएगी. उन्होंने दक्षिणी ओडिशा में महिलाओं और परिवारों की सेवा में दशकों बिताए. कई लोग उन्हें एक ऐसी अग्रणी डॉक्टर के रूप में याद करते हैं. जानकारी के मुताबिक, डोनेशन ट्रांसफर के लिए ज़रूरी सभी डॉक्यूमेंटेशन पहले ही पूरे कर लिए गए हैं. डॉ. बाई ने साफ़ तौर से ख्वाहिश जताई है कि इस पैसे का इस्तेमाल सिर्फ़ AIIMS भुवनेश्वर में महिला कैंसर मरीज़ों के इलाज के लिए किया जाना चाहिए.
पूरी खबर :https://shorturl.at/Gboxv
#drlakshmibai #aiimsbhubaneswar #odisha #atcard #aajtaksocial

image