ये वीडियो दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित गोयल हॉस्पिटल से सामने आया है, जो 11 नवंबर का है, जहां मरीज विनय गुप्ता को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. कुछ समय बाद ही उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई. इस दौरान स्टाफ के एक सदस्य ने अस्पताल में शव का गोल्ड इयरिंग चुरा लिया. जिसका दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया, बाद में आरोपी स्टाफकर्मी को अस्पताल से टर्मिनेट कर दिया गया.
#delhi #hospital #staff #goldearing #viral #apnews