5 ore - Tradurre

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर ब्रिज पर एक बड़ा हादसा टल गया। जयपुर से नागपुर जा रही ब्लू बलेनो कार में सवार पति-पत्नी और बच्ची अचानक सड़क पर आए कुत्ते को बचाने के लिए ब्रेक लगाने पर कार अनियंत्रित हो गई। पीछे से आए ट्रक ने कार को करीब 100 फीट तक घसीटा। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन तीनों बाल-बाल बच गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
#madhyapradesh #rajgarh #accident #cctv #viral #abpnews