2 ساعة - ترجم

लव मैरिज शादी के बाद भी पत्नी का नाजायज सम्बंध , पति को दे दिया ज#हर । उत्तर प्रदेश के हाथरस के रहने वाले 28 वर्षीय राहुल पुत्र महेंद्र पाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में लाया गया। परिजनों का आरोप है कि राहुल अपनी पत्नी को बुलाने के लिए अपनी ससुराल गया था, लेकिन वहाँ उसकी पत्नी ने उसे चाय में ज₹हर दे दिया। जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई।
परिवार ने बताया कि आठ महीने पहले राहुल ने इसी लड़की से प्रेम विवाह किया था। लेकिन पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी। जिसके चलते राहुल की पत्नी का अब किसी और मर्द से प्रेम प्रसंग चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ।।
लेकिन अब सवाल यह है कि लव मैरिज करने बाद भी ये कैसे हो गया ?
क्या राहुल अपनी बीवी को वक़्त नहीं देता था या उसकी बीवी को नये नये मर्द बदलने की आदत पहले से थी ?
यह वह राहुल के साथ वैवाहिक जीवन से संतुस्ट नहीं थी ..?
कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं ?

image