4 ساعة - ترجم

विदाई फेम सारा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. सारा ने रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी रचाई है. कुछ समय पहले इस कपल ने कोर्ट मैरिज की थी और अब हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली है. 5 दिसंबर को इस कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की है उसके बाद एक छोटा सा रिसेप्शन भी होस्ट किया था. जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
#sarakhan #krishhpathak #marriage #entertainment #abpnews

image