5 hrs - Translate

जापान में सरकार ने मुसलमानों को शव दफनाने के लिए और जमीन देने से इनकार कर दिया है । जापान सरकार का कहना है कि मुसलमान शवों को अपने-अपने मूल देश में ले जाकर दफनाएं। दरअसल जापान में अब करीब 2 लाख की मुस्लिम आबादी हो गई है और जापान के शहरों में जमीन की भारी कमी है, जिसके कारण बड़े कब्रिस्तान बनाना जापान के लिए मुश्किल काम है। दूसरी बात ये है कि जापान में बौद्ध और शिंटो धर्म का प्रभाव है। जापान में 99% से अधिक अंतिम संस्कार शवदाह के माध्यम से किए जाते हैं इसलिए मुसलमानों के रिचुअल्स को लेकर जापान बिल्कुल स्पष्ठ है।

image