5 hrs - Translate

अमेरिका के हवाई द्वीप समूह में स्थित विश्व के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शुमार कीलाउआ फिर से जाग उठा है। इससे आग और लावा-राख की लपटें 400 मीटर यानी 1300 फीट की ऊंचाई तक उठी। वैज्ञानिकों के अनुसार यह पिछले कई दशकों में दुनिया में हुआ सबसे भयंकर ज्वालामुखीय विस्फोट है।