हरियाणा के रोहतक निवासी एक पिता ने इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बाद अपने बेटे को प्री-बोर्ड परीक्षा दिलाने के लिए दिल्ली से इंदौर तक 800 किलोमीटर कार चलाई। 12वीं कक्षा के छात्र और निशानेबाज आशीष चौधरी को इंदौर के डेली कॉलेज पहुंचना था, लेकिन फ्लाइट रद्द होने से उनकी योजना बिगड़ गई।
पिता राजनारायण पंघाल ने ट्रेन में कन्फर्म सीट न मिलने पर खुद कार ड्राइव करने का फैसला किया। उन्होंने रात भर गाड़ी चलाकर बेटे को समय पर इंदौर पहुंचा दिया, ताकि 8 दिसंबर से शुरू होने वाली उसकी परीक्षाएं न छूटें।