1 d - Translate

मां ये बड़ा योद्धा इस दुनियां में कोई नहीं है
तमिलनाडु के थूथुकुड़ी जिले की पेचियम्मल ने अपनी बेटी को सुरक्षित पालने के लिए 30 साल तक पुरुष की भेषभूषा में जीवन बिताया। शादी के मात्र 15 दिन बाद पति की मृत्यु होने पर, 20 वर्षीय पेचियम्मल को अकेले काम करते हुए सामाजिक असुरक्षा और शोषण का सामना करना पड़ा था।
बेटी की सुरक्षा के लिए उन्होंने अपनी पहचान बदलकर 'मुत्थू' नाम रख लिया। उन्होंने बाल कटवाए, लुंगी-शर्ट पहनी और पेंटिंग से लेकर चाय की दुकान तक 'मुत्थू मास्टर' बनकर काम किया। उन्होंने सार्वजनिक बसों और शौचालयों में भी पुरुषों वाली सुविधाओं का ही उपयोग किया। अब बेटी की शादी होने के बाद भी वह अपनी इसी पहचान के साथ ही शेष जीवन बिताना चाहती हैं।
#viral #maa @highlight

image