Blinkit में काम करने वाले एक दिव्यांग डिलीवरी पार्टनर की कहानी सामने आई है, जो बोल और सुन नहीं सकता। जानकारी के मुताबिक, डिलीवरी के दौरान जब कोई कस्टमर फोन करता है, तो यह शख्स अपना मोबाइल आसपास मौजूद लोगों को दे देता है ताकि वे बात कर सकें।
इसके बाद वह लोगों के इशारों से बात समझता है और अपना काम पूरा करता है। शारीरिक चुनौतियों के बावजूद, इस व्यक्ति ने किसी के आगे हाथ फैलाने के बजाय मेहनत करके सम्मान के साथ कमाने का रास्ता चुना है।
#blinkitdeliverypartner #bengalurunews #disabledwarrior #inspiringstory #humanityfirst #janbalnews #reallifehero #inspirationindia #community #inspiringjourney #motivation #facebook