20 hrs - Translate

सिर्फ 1 साल 9 महीने की उम्र में महाराष्ट्र के रत्नागिरी की नन्ही वेदा परेश सराफरे ने वो कर दिखाया, जो बड़े भी सपना देखते हैं। वेदा ने 100 मीटर तैराकी सिर्फ 10 मिनट 8 सेकंड में पूरी कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में देश की सबसे कम उम्र की तैराक बनने का खिताब अपने नाम कर लिया।
यह सफर एक सरकारी स्विमिंग पूल से शुरू हुआ, जहां वह अपने बड़े भाई को तैरते देखती थीं। सिर्फ 9 महीने की उम्र से कोच महेश मिल्के और उनकी पत्नी गौरी के मार्गदर्शन में 11 महीने की ट्रेनिंग के बाद यह चमत्कार संभव हुआ।
माता पिता के सहयोग और पूरे समुदाय की हौसला अफजाई ने वेदा को नई उड़ान दी। आज उनके वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों दिल जीत रहे हैं। वेदा की कहानी बताती है कि हौसला उम्र नहीं देखता, बस मौका चाहता है।
#vedasarfare #youngestswimmer #indiabookofrecords #ratnagiri

image