प्रियंका गांधी का दावा "नेहरू ने AIIMS नहीं बनवाया होता, तो हम कोरोना काल का सामना कैसे करते?"
संबित पात्रा का पलटवार "अगर सब कुछ नेहरू ने ही किया, तो फिर राजकुमारी अमृत कौर ने AIIMS के लिए अपने निजी कोष से पैसे क्यों दिए थे?"
राजकुमारी अमृत कौर ने न केवल व्यक्तिगत रूप से आर्थिक दान किया था, बल्कि शिमला में अपनी पैतृक संपत्ति 'मैनरविले' को नर्सों और कर्मचारियों के अवकाश गृह के रूप में भी दान कर दिया।