6 Std - übersetzen

पंजाब के अमृतसर में एक व्यक्ति ने शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी को एक होटल में दूसरे पुरुष के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पति रवि गुलाटी को पत्नी पर शक था, इसलिए उसने चुपके से पत्नी की स्कूटी में जीपीएस (GPS) ट्रैकर लगवा दिया था। जीपीएस लोकेशन का पीछा करते हुए जब वह होटल पहुंचा, तो उसका शक यकीन में बदल गया।
रवि ने बताया कि 2018 में भी पत्नी ऐसी ही गलती कर चुकी थी, लेकिन तब परिवार और बच्चों की खातिर उसने माफ़ कर दिया था। हैरानी की बात यह है कि पत्नी ने उस प्रेमी को घर में अपना 'मुंहबोला भाई' बताकर मिलवाया था। घटना के बाद पत्नी ने अब पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया है।

image