10 часы - перевести

🛕 श्री सालासर हनुमान जी — आस्था, चमत्कार और भक्ति का दिव्य धाम
राजस्थान की पावन धरती पर स्थित श्री सालासर हनुमान जी का मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की अटूट आस्था और विश्वास का प्रतीक है। यह धाम भगवान कष्ट भंजन हनुमान जी को समर्पित है, जिन्हें यहाँ प्रेम से “सालासर बालाजी” कहा जाता है। माना जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से यहाँ शीश नवाता है, उसके जीवन के बड़े से बड़े संकट भी दूर हो जाते हैं।

image