2 d - перевести

गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के विशाल निषाद को आईपीएल 2026 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है. राजमिस्त्री का काम करने वाले और हृदय रोगी पिता के बेटे विशाल ने खेतों में अभ्यास कर यह मुकाम हासिल किया है. यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका आईपीएल चयन हुआ है.​
बेटे की सफलता पर परिवार भावुक है और विशाल ने पिता से अब मजदूरी न करने का आग्रह किया है. कोच कल्याण के अनुसार, विशाल की 'मिस्ट्री स्पिन' गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी ताकत है. विशाल अब भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देख रहे हैं.

image