1 D - Traducciones

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किराया विवाद के चलते एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। राजनगर एक्सटेंशन की 'ओरा कायमेरा' सोसाइटी में रहने वाली दीपशिखा शर्मा (मकान मालकिन) अपना बकाया किराया लेने किरायेदार के फ्लैट पर गई थीं। पुलिस के अनुसार, वहां किरायेदार दंपति, अजय और आकृति गुप्ता ने कथित तौर पर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।​
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक लाल सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया था। जब दीपशिखा काफी देर तक नहीं लौटीं, तो उनकी मेड ने खोजबीन की, जिसके बाद फ्लैट से शव बरामद हुआ। भागने की कोशिश कर रहे आरोपी पति-पत्नी को सोसाइटी के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है

image