स्मृति में: 2025 में हमने जिन सितारों को खोया, उन्हें श्रद्धांजलि
भारतीय मनोरंजन जगत के लिए वर्ष 2025 दुख भरा रहा, क्योंकि हमने अपने कई प्रियतम सितारों को अंतिम विदाई दी। दिग्गज अभिनेताओं से लेकर लोकप्रिय गायकों तक, उनके अमूल्य योगदान ने सिनेमा और संगीत पर अमिट छाप छोड़ी है। इस वर्ष हमें छोड़कर चले गए सितारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह वर्ष प्रस्तुत है।