1 d - Translate

वर्दी की आड़ में चल रहे एक ऐसे 'हनीट्रैप' का भंडाफोड़ हुआ है जिसने न केवल यूपी पुलिस की साख पर गहरा दाग लगा दिया है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि लालच इंसान को किस हद तक गिरा सकता है। उत्तर प्रदेश के जालौन में एक महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा की ऐशो-आराम की भूख ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया और एक इंस्पेक्टर को मौत के मुंह में धकेल दिया।
यह मामला तब पूरी तरह से बेनकाब हुआ जब इंस्पेक्टर अरुण कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई और जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया कि मौत के वक्त मीनाक्षी उनके साथ ही मौजूद थी।
जो लड़की थाने में कभी वर्दी नहीं पहनती थी, ड्यूटी के बजाय रसूख झाड़ती थी और जिसके हाथों में महंगे एप्पल फोन और गले में भारी सोने के गहने चमकते थे, वह असल में अपनी खूबसूरती का जाल बिछाकर अफसरों से पैसे और कीमती तोहफे ऐंठने का काम कर रही थी।
हद तो तब हो गई जब यह पता चला कि वह अपनी शादी के लिए इंस्पेक्टर अरुण पर 25 लाख रुपये देने का दबाव बना रही थी, जिससे तंग आकर उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जांच में यह भी उजागर हुआ कि मीनाक्षी के तार सिर्फ एक नहीं, बल्कि उसी थाने के 9 और पुलिसकर्मियों से जुड़े थे, जिनसे उसने अपनी विलासिता पूरी करने के लिए किसी से जेवर तो किसी से महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले रखे थे।

image