23 hrs - Translate

रायबरेली की आरती गुप्ता ने पीसीएस-2020 परीक्षा में 12वीं रैंक हासिल कर अधिकारी बनने का सपना पूरा किया है. दो बच्चों की मां और प्राइमरी शिक्षिका आरती को एक सहकर्मी द्वारा "तुम्हारी औकात क्या है" कहने और फोटो सेशन से बाहर करने की घटना ने कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया.​
बिना कोचिंग शुरुआत करने वाली आरती ने 2018 में मेंस परीक्षा में असफलता और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद हार नहीं मानी. उन्होंने मुखर्जी नगर में रहकर तैयारी की और हिंदी मीडियम से पढ़ाई करते हुए यह सफलता प्राप्त की. फेसबुक पर एक दोस्त की सफलता और डीएम अमृता सोनी को देखकर भी उन्हें आगे बढ़ने का हौसला मिला था.

image