2 d - übersetzen

पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. मेडिकल कॉलेज में एक्जॉन-2025 का समापन
सी ग्रुप ने जीती ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी, स्पोर्ट्स में रहा ए ग्रुप का जलवा
मथुरा। रविवार को पारितोषिक वितरण के साथ के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में 13 से 21 दिसम्बर तक चले एक्जॉन-2025 का रंगारंग समापन हुआ। नौ दिन तक चले खेल और सांस्कृतिक महोत्सव में छह ग्रुपों में विभाजित मेडिकल छात्र-छात्राओं ने गजब की प्रतिस्पर्धा और खेल कौशल दिखाया। अंततः सी ग्रुप ने जहां ओवरऑल चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया वहीं स्पोर्ट्स में ए टीम ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

image