4 ساعة - ترجم

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले मानवेंद्र सिंह ने शारीरिक अक्षमता के बावजूद भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) परीक्षा में 112वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। पिता के निधन के बाद आए पारिवारिक संकटों के बीच, उनकी प्रधानाचार्य मां और नानी के सहयोग ने उन्हें निरंतर प्रेरित किया।
मानवेंद्र ने अपनी नानी के घर रहकर कठिन संघर्ष किया, JEE परीक्षा पास की और IIT पटना से बीटेक की डिग्री हासिल की। बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अधिकारी बनने का लक्ष्य तय किया था। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और परिजनों के मार्गदर्शन को दिया है।
#library #job #goalsetting

image