1 d - übersetzen

वीर बाल दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी ने नैनीताल स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाकर धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
साहिबज़ादों का यह बलिदान केवल इतिहास का स्मरण नहीं, बल्कि हर पीढ़ी के लिए यह संदेश है कि सत्य, आस्था और राष्ट्रधर्म के मार्ग पर अडिग रहना ही वास्तविक वीरता है। अल्पायु में भी जिस अद्भुत धैर्य, साहस और संकल्प के साथ उन्होंने अत्याचार का सामना किया, वह मानव सभ्यता के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
#veerbaldiwas

imageimage