शिल्पा शेट्टी ने भी ‘धुरंधर’ के सुपरहिट ट्रैक FA9LA पर कमर लचकाकर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। अक्षय खन्ना के वायरल एंट्री‑स्टेप को हूबहू कॉपी करते हुए उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया जा रहा है कि कॉमेंट बॉक्स में फैंस लिख रहे हैं– “मैम, आप तो 22 की लग रही हैं!”.
एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ मज़ेदार कैप्शन में लिखा कि “फैन तो मिला नहीं, पर मैं खुद ही फैन बन गई, तो ये ट्रेंड करना तो बनता था”, और साथ ही अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह व बाकी कास्ट की जमकर तारीफ भी की। उनकी इस एनर्जी, टोंड फिगर और टाइमिंग को देख यूज़र्स FA9LA ट्रेंड को ‘फिनेस क्वीन शिल्पा’ का ऑफिशियल टेकओवर बता रहे हैं।
#shilpashetty #fa9la #dhurandhar #akshayekhanna #viralreel #dancevideo #bollywoodnews