1 d - Tradurre

Sharvaanica A.S.: 10 साल की उम्र में शतरंज की बिसात पर इतिहास
उदयपुर में आयोजित National School Chess Championship 2025 में 10 वर्षीय शरवानिका ए.एस. ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने पूरे देश का ध्यान खींच लिया। अंडर-17 गर्ल्स कैटेगरी में करीब 700 खिलाड़ियों के बीच खेलते हुए वह इकलौती अंडर-10 खिलाड़ी रहीं, जिन्होंने तीनों इवेंट्स में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
उनकी उपलब्धियाँ किसी सपने से कम नहीं—
🥇 टीम गोल्ड,
🥇 बोर्ड गोल्ड,
🥈 इंडिविजुअल सिल्वर।
इतनी कम उम्र में बड़े खिलाड़ियों के बीच यह प्रदर्शन उनकी असाधारण प्रतिभा, अनुशासन और मानसिक मजबूती को दर्शाता है। अब शरवानिका अगला कदम और भी ऊँचा उठाने जा रही हैं—वे सितंबर 18 से कज़ाख़स्तान में होने वाली World Cadet Chess Championship में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस उपलब्धि के बाद उन्हें MDS School के स्टाफ और किंग्स पैलेस प्रबंधन से भरपूर आशीर्वाद और सम्मान मिला। शरवानिका की कहानी साबित करती है कि उम्र नहीं, जुनून और मेहनत असली पहचान बनाते हैं।

image