चंडीगढ़ के एक झुग्गी निवासी ने अपनी रेहड़ी से ₹150 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई है और अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने उसे चार्जशीट किया है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस व्यक्ति ने रेवाड़ी और गुरुग्राम में भी ठगी की थी। इसके साथ ही, BMW और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें भी इस व्यक्ति के पास से मिली हैं। इस वीडियो में हम आपको इस बड़े धोखाधड़ी केस और ED की कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताएंगे।
#edchargesheet, #chandigarhscam, #propertyscam, #rewarigurugram