3 hrs - Translate

मथुरा में न्यू ईयर पर शहर के एक नामचीन होटल में अभिनेत्री सनी लियोनी का होने वाला प्रोग्राम अब कैंसिल कर दिया गया है. अनुमति न मिलने पर आयोजकों ने सनी लियोनी के प्रोग्राम को निरस्त कर दिया है. संत समाज में सनी लियोनी के प्रस्तावित प्रोग्राम को लेकर जिलाधिकारी को कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए लेटर लिखा था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर को होने वाले प्रोग्राम की अनुमती नहीं दी.
#sunnyleone #actress #mathura #vrindavan #newyearprogramm #abpnews

image