2 d - Translate

एक्ट्रेस शहनाज गिल सोशल मीडिया पर ध्यान खींचने में कभी नहीं चूंकतीं। वह अपनी क्यूटनेस से पिछले कई सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। अब इंस्टाग्राम पर उन्होंने यूट्यूबर अरमान मलिक के बेटे जैद मलिक के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे देख हर कोई उनका दीवाना हो रहा है। उन दोनों की मासूमियत पर वारी जा रहा है। साथ ही एक वीडियो भी आया है, जहां पर वह बच्चा पहले एक्ट्रेस और फिर उनके भाई शहबाज को प्यार कर रहे हैं।
अरमान मलिक, फेमस यूट्यूबर हैं। उन्होंने दो शादियां की हैं। पायल मलिक और कृतिका मलिक से इन्हें चार बच्चे हैं। पांचवा बच्चा भी जल्द ही आने वाला है। इन सबके बीच दूसरी पत्नी के हुए जैद मलिक अक्सर सोशल मीडिया पर अपने गुड लुक्स के कारण सबके पसंदीदा बने हुए हैं। वह तो अब साउथ की फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें एक दिन के 3 लाख रुपये भी मिल रहे हैं।
https://navbharattimes.indiati....mes.com/.../12622822

image