9 hrs - Translate

कपूर परिवार की क्रिसमस पार्टी में इस बार स्पॉटलाइट किसी स्टार पर नहीं, बल्कि नीतू कपूर की नातिन पर रही, जो रेड हाइलाइट्स और क्यूट स्वैग में सभी का दिल जीतती नजर आई। जैसे ही उसकी तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखना शुरू कर दिया कि “ये तो हूबहू नानी की मिनी वर्ज़न लग रही है।”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज़ में नन्ही फैशनिस्टा को कैमरे की तरफ हाथ हिलाते और फुल कॉन्फिडेंस के साथ पोज़ देते देखा जा सकता है। लोग कहते नहीं थक रहे कि कपूर खानदान की अगली जनरेशन भी स्टारडम के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है, बस अब इंतजार है कि नानी की तरह पर्दे पर कब एंट्री होती है।
#kapoorfamily #neetukapoor #starkids #christmasparty #viralphotos #bollywoodbuzz #nextgenstar

image