6 hrs - Translate

जर्मनी के गेल्सेंकिर्चेन में लुटेरों ने फिल्मी स्‍टाइल में सनसनीखेज डकैती को अंजाम दिया। पार्किंग गैरेज से बैंक की तिजोरी तक सुरंग खोदकर बदमाशों ने 3,000 लॉकर साफ कर दिए। इस शातिर वारदात में करीब 290 करोड़ रुपये का सोना और कैश लूटा गया है। लुटेरों ने पूरा वीकेंड बैंक के अंदर बिताया और प्रोफेशनल तरीके से वारदात कर फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

image