20 uur - Vertalen

तेलंगाना के खम्मम जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घट*ना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. यहां यूकेजी में पढ़ने वाले एक मासूम बच्चे की स्कूल परिसर के अंदर ही दर्दनाक मौ**त हो गई. मासूम दौड़ते हुए अचानक से गिर गया और उसकी गर्दन में पेंसिल घुस गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौ**त हो गई.

image