#बधाई: मूल रूप से #टिहरी जिले के सिलवाल गांव की व वर्तमान में राजधानी #देहरादून के विकासनगर के बरोटीवाला की निवासी #अंजू_भट्ट ने अपने चौथे प्रयास में #यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 312वीं रैंक हासिल की है। दरअसल अंजू भट्ट तीन बार सिविल परीक्षा में असफल रही लेकिन उन्होंने असफलताओं को अपनाते हुए कभी हार नहीं मानी और ना ही अपना मन विचलित होने दिया जिसकी बदौलत उन्हें उनके चौथे प्रयास में कामयाबी हासिल हुई। अंजू ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा