8 horas - Traducciones

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व
(साहित्य और कला की अमर धरोहर)
📚 सुमित्रानंदन पंत
छायावादी युग के उज्ज्वल नक्षत्र, प्रकृति के कवि और साहित्य-जगत के ‘लोकरत्न’।
🎶 गिरीश तिवारी ‘गिरदा’
लोकधुनों में क्रांति, शब्दों में जनसंघर्ष — कवि, लोकगायक और रंगमंच के सशक्त स्वर।
📖 शिव प्रसाद डबराल ‘चारण’
ज्ञान का चलता-फिरता भंडार, जिन्हें गर्व से कहा जाता है ‘उत्तराखंड का इनसाइक्लोपीडिया’।
🎨 सुरेंद्र पाल जोशी
रंग, रेखा और शिल्प के साधक — चित्रकला, मूर्तिकला और भित्ति चित्रों के विशिष्ट कलाकार।
🙏 सलाम है इन महान विभूतियों को, जिन्होंने उत्तराखंड को पहचान दी।

image