11 Std - übersetzen

हरियाणा के यमुनानगर जिले के श्यामपुर गांव में सामने आई एक दिल दहला देने वाली वारदात में एक बेटे ने अपने ही प्यार के लिए मां की हत्या कर दी। 24 दिसंबर को सरपंच जसबीर सिंह की पत्नी बलजिंद्र कौर की हत्या का मामला सामने आया था। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनका बेटा गोमित राठी ही था।
गोमित पिछले चार साल से एक युवती के साथ रिश्ते में था, जिसे उसकी मां मंजूर नहीं कर रही थी। इसी विवाद के चलते परिवार ने दो साल पहले उसे स्टडी वीजा पर इंग्लैंड भेज दिया था। लेकिन वहां जाने के बाद भी गोमित के मन में नाराजगी कम नहीं हुई और उसने मां की हत्या की साजिश रच डाली।
18 दिसंबर को वह चोरी-छिपे भारत लौटा और दोस्त पंकज की मदद से करनाल में PG लेकर रहने लगा। 24 दिसंबर की रात वह श्यामपुर गांव पहुंचा और पशु बाड़े में छिपकर मां का इंतजार किया। जैसे ही बलजिंद्र कौर वहां आईं, गोमित ने उन पर हमला कर सिर पर चोट मारी, गला दबाया और शव को पानी की हौद में फेंक दिया।
हत्या के बाद वह खुद को इंग्लैंड में बताता रहा और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ। परिवार को शक होने पर SIT गठित की गई। मोबाइल लोकेशन और सबूतों के आधार पर सख्ती से पूछताछ में गोमित ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने गोमित और उसके दोस्त पंकज को गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।

image