1 d - Vertalen

संगम की रेती पर कर्तव्य और ममता का मिलन

वर्दी सिर्फ सुरक्षा नहीं सेवा का भी नाम है। माघ मेला 2026 की यह सबसे खूबसूरत दृश्य!

इंसानियत आज भी ज़िंदा है प्रयागराज माघ मेले की भीड़ में जहाँ हर कोई अपनी धुन में मगन है वहीं खाकी वर्दी में छिपे इस कोमल मन ने सबका दिल जीत लिया। एक बुजुर्ग माँ के प्रति यह सम्मान और प्यार देखकर आँखों में आँसू आ गए। माघ मेले का सबसे खूबसूरत दृश्य.

खाकी और इंसानियत का संगम।
बुजुर्ग माँ की निस्वार्थ मुस्कान।
असली हीरो वही जो दूसरों की मदद करे।