14 hrs - Translate

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रोडरेज का खौफनाक मामला सामने आया है। स्कूटर में मामूली टक्कर के बाद कार सवार दंपत्ति को घेरकर करीब आधा दर्जन युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान पांच माह की गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने का आरोप भी दंपत्ति ने लगाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी की देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के अन्य साथी फरार हैं। उनकी तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है।
मेरठ सदर बाजार थाना क्षेत्र में ब्रह्मपुरी निवासी दीपक कुमार मंगलवार रात करीब 11 बजे अपनी गर्भवती पत्नी श्रेया के साथ कार से घर लौट रहे थे। वे कंकरखेड़ा की शाक्यपुरी कॉलोनी में श्रेया के पिता प्रेमचंद लोधी का जन्मदिन मनाकर वापस आ रहे थे। रास्ते में कासमपुर फाटक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक स्कूटी के हैंडल से उनकी कार हल्की सी टकरा गई। इस टक्कर में न तो स्कूटी गिरी और न ही किसी को चोट आई।
#meerut #roadrage #violence #pregnantwoman #upnews #viralvideo #publicsafety #lawandorder

image