1 d - Translate

मिसाल: 10-10 रुपये जोड़कर 'राजू भिखारी' ने लगाया कंबलों का लंगर; 500 जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से दी राहत
जहां कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है, वहीं 'मन की बात' फेम राजू भिखारी एक बार फिर चर्चा में हैं. खुद बेघर होने के बावजूद राजू ने सर्दी की मार झेल रहे बेसहारा लोगों के लिए कंबलों का लंगर लगाया और करीब 500 गर्म कंबल वितरित किए.
राजू का कहना है कि यह लंगर किसी बड़े दान से नहीं, बल्कि उनके द्वारा मांगे गए 10-10 रुपये के सिक्कों को इकट्ठा करके संभव हो पाया है. राजू भावुक होकर कहते हैं, "शायद भगवान ने मेरी ड्यूटी लगा रखी है कि जो भी जरूरतमंद आए, उसकी मदद करूं. भगवान करवाता जाता है और मैं करता जाता हूं."
पूरी खबर : https://intdy.in/bs60jy
#rajubikhari #winter #atcard #aajtaksocial

image