6 ore - Tradurre

सोमवार को फिल्म 'बॉर्डर 2' के नए और तीसरे सॉन्ग 'ऐ जाते हुए लम्हों' रिलीज हुआ और इसी के साथ एक बड़ा इवेंट भी आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म के क्रू और स्टार कास्ट के साथ सुनील शेट्टी भी वहां पहुंचे। इसी मौके पर सुनील शेट्टी की आंखों से उस वक्त आंसू छलक पड़े जब उन्होंने बेटे अहान करियर में मुश्किल दौर को लेकर बातें करनी शुरू की। उन्होंने बताया कि अहान की लाइफ में ये सिचुएशन उनकी पहली ही फिल्म 'तड़प' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आया।
'बॉर्डर 2' के इवेंट पर सुनील शेट्टी भावुक हो गए और बातें करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बेटे अहान की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर बातें करते हुए सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी के उस कठिन दौर के बारे में बताया जो उनकी पहली फिल्म 'तड़प' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद उनके जीवन में आया था।
इसी दौरान सुनील ने अहान को उनकी पहली फिल्म 'तड़प' के बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाने के बाद निराशा को लेकर बातें कीं। उन्होंने कहा, 'उनकी पहली फिल्म के बाद उनके जीवन और करियर में थोड़ा ठहराव आ गया था। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारी लाइफ में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। सबको लगता है कि यार सुनील शेट्टी का बेटा है तो काम तो बहुत ही मिलता है लेकिन सच ये है कि अहान ने जीवन में बहुत कुछ झेला है।'

image