4 ore - Tradurre

उत्तर प्रदेश के अमेठी से लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक रेलवे क्रॉसिंग पर ड्यूटी पर तैनात एक गेटमैन शराब के नशे में धुत होकर अपनी जिम्मेदारी भूल बैठा. जानकारी के मुताबिक निहालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर रात करीब 9 बजे गेटमैन वीरेंद्र की ड्यूटी थी.
इसी दौरान एक ट्रेन के आने के कारण उसने नियमानुसार रेलवे फाटक को बंद कर दिया, लेकिन शराब के नशे में होने के चलते वह ट्रेन गुजरने के बाद फाटक खोलना भूल गया. नशे की हालत में गेटमैन फाटक के पास खड़ा रहा और घंटों तक राहगीरों की परेशानी को अनदेखा करता रहा.
LINK IN COMMENT BOX 👇
#uttarpradesh #upnews #amethi #latestnews #tv9card
{Uttar Pradesh, UP News, Amethi}

image