उत्तराखंड के हरिद्वार में साल का पहला मकर संक्रांति स्नान को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान हुआ है। मकर संक्रांति के साथ-साथ आज एकादशी पर्व भी है। इसको लेकर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मंगलवार शाम से ही गंगा तट के आसपास जुटने लगी थी। अहले सुबह से ही स्नान शुरू हो गया। हर की पैड़ी पर भारी भीड़ है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन की ओर से लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना जताई गई थी।