6 hrs - Translate

साइड में खड़े होकर सिगरेट फूंक रहे थे अरुण गोविल… तभी एक फैन ने जो कहा, उसने सबको चुप करा दिया!
रामायण के ‘राम’ यानी अरुण गोविल एक शूट के दौरान साइड में खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे।
उसी वक्त एक फैन ने उन्हें देख लिया… और ग़ुस्से में बोल पड़ा —
“आप भगवान राम हो… ये सब आपको शोभा नहीं देता!”
ये सुनते ही अरुण गोविल सन्न रह गए।
कोई गाली नहीं, कोई हंगामा नहीं — बस एक आम फैन की भावनाओं से भरी जोरदार लताड़।
कहा जाता है कि उसी दिन अरुण गोविल को एहसास हुआ कि लोग उन्हें सिर्फ़ एक एक्टर नहीं,
बल्कि आस्था और मर्यादा का प्रतीक मानते हैं।
👉 इसके बाद उन्होंने सिगरेट छोड़ दी और कई इंटरव्यू में माना कि
फैंस की उस बात ने उनकी सोच बदल दी।
📌 ये है स्टारडम का असली वजन — जब किरदार ज़िंदगी से बड़ा हो जाता है।

image