ताकत से त्याग तक का अद्भुत सफर! 🙏🚩
WWE के रिंग में बड़े-बड़े पहलवानों को धूल चटाने वाले 'वीर महान' यानी हमारे रिंकू सिंह राजपूत आज वृंदावन में साधारण जीवन जी रहे हैं।
125 किलो वजनी रिंकू सिंह, जो कभी अपनी डाइट के लिए जाने जाते थे, आज 'साधना और संयम' की मिसाल बन गए हैं। इसे कहते हैं असली इच्छाशक्ति और राजपूती संस्कार, जहाँ शक्ति का उपयोग सेवा और भक्ति के लिए हो रहा है।
रिंकू सिंह राजपूत के इस बदलाव और भक्ति भाव को नमन!
#rinkusinghrajput #veermahaan #vrindavan #rajputana #sanatandharma #inspiration #bhakti #rajputpride #spiritualjourney